कोरोना: राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने स्वास्थ्य विभाग के लिए 100 PPE किट छत्तीसगढ़ भिजवाया
रायपुर। राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने कोरोना से जंग लड़ रहे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों लिए 100 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट पीपीई किट भेजा है. जिससे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी इसका लाभ उठा सके.
यह पीपीई किट्स का कंसाइनमेंट राज्यसभा सदस्य और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी के निवास पर डिप्टी डायरेक्टर को कांग्रेस राज्यसभा सदस्य और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने केटीएस तुलसी के साथ सौंपा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि 100 पीपीई किट का महत्वपूर्ण सहयोग पुष्प विहार गुरुद्वारा नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं के लिए भेजा गया है. यह कंसाइनमेंट राज्यसभा सदस्य और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी औऱ राज्यसभा सदस्य और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने भेजा है.