November 21, 2024

कोरोना : लॉकडाउन में छग रेडक्रास सोसायटी के वालंटियर से ले सहयोग, चेयरमेन बोरा ने दिया सुझाव

 
रायपुर।  छत्तीसगढ़ रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन सोनमणि बोरा ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे अभियान और लॉक डाउन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। बोरा ने पत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी को मानव सेवा के लिए काम कर रही संस्थाओं में सबसे पुरानी संस्था बताते हुए लिखा है कि इस संस्था का उपयोग विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संदर्भ में और अच्छे से किया जा सकता है। 
 

सोनमणि बोरा ने कलेक्टरों को संबोधित करते हुए लिखा है कि आप जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष हैं,इस लिहाज से आप रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों और वॉलिंटियर का कोरोना के खिलाफ अभियान में प्रभावी उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कई जिलों में रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से चल रहे कामकाज की जमकर सराहना की और इस पर लगातार काम करने की उम्मीद जताई । वहीं उन्होंने कहा कि अभी भी कई जिलों में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों और वालंटियर का और बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है। 

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कई जिला मुख्यालयों से सदस्यों और वालंटियर का उनके पास फोन आ रहा है कि वे इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देना चाहते हैं। ऐसे संवेदनशील सदस्यों और वालंटियर के ऊर्जा का प्रभावी उपयोग करने के लिए सोनमणि बोरा ने कलेक्टरों को कई सुझाव दिए हैं ।उन्होंने लिखा है कि इन लोगों का उपयोग लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जा सकता है। साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी ये उपयोगी हो सकते हैं । इसके अलावा कोरोना को लेकर जन जागरूकता में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है । कलेक्टरों को भेजे अपने पत्र में बोरा ने लिखा है कि इन सदस्यों और वालंटियर से काम लेने के साथ-साथ जिला प्रशासन को इनकी सुरक्षा को भी ध्यान में रखना है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!