November 26, 2024

कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई का दफ्तर भी बंद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा लगातार भारत में भी फैलता जा रहा है। इस महामारी के कारण से दुनियाभर में स्कूल, कॉलेज और यहां तक की शहरों को भी खाली कराया जा चुका है। भारत में भी कई प्रदेशों में स्कूल और कॉलेज को बंद किया जा चुका है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी अपने ऑफिस पर ताला लगाने का फैसला किया है। मंगलवार से अगले आदेश तक बीसीसीआई दफ्तर बंद रहेंगे।

बीसीसीआई कोरोना से बचाव के लिए हरसंभव उपाय कर रही है। इसके तहत इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया है। वहीं सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करते हुए बोर्ड ने काफी अहम कदम उठाया। खिलाड़ियों और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये सभी कदम उठाए हैं।

सूत्र ने बताया, “बीसीसीआई के कर्मचारियों को आज इस बात की जानकारी दी गई कि वानखेडे स्टेडियम में स्थित बोर्ड का हेडऑफिस कोविड 19 महामारी के कारण बंद रहेगा। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।”

शनिवार को बीसीसीआई ने इरानी कप, विजय हजारे ट्रॉफी सहित सभी महिला और पुरुष के घरेलू टूर्नामेंट के स्थगित करने का फैसला लिया था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों को भी इस वजह से रद्द कर दिया गया था।

अब तक भारत में कोरोना वायरस से 114 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस की वजह से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरी दुनिया में इससे मरने वालों की संख्या अब तक 6000 से ज्यादा हो चुकी है जबकि इससे ग्रसित लोगों की संख्या 1 लाख 60 हजार से भी ज्यादा बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version