November 23, 2024

कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में 11 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

बिलासपुर। विदेश से लौटने वाले जिले के 17 लोगों को कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे अधिकारियों ने चैन की सांस ली। अब शेष छह की रिपोर्ट का इंतजार है। रविवार को जिले में कोई भी व्यक्ति विदेश से नहीं पहुंचा। ऐसे में नया संदिग्ध सामने नहीं आया है। वहीं, पूर्व में भेजे गए सैंपल में से 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष छह की रिपोर्ट भी एक-दो दिन में मिल जाएगी। हालांकि इन्हें लेकर भी अधिकारी अधिक चिंतित नहीं है। उनका कहना है कि शेष छह संदिग्ध मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वायरस से बचने के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें।

रविवार को जिन लोगों की रिपोर्ट मिली, उनमें इटली के मिलान से लौटी शहर की युवती भी शामिल है। उसके लौटते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया था, साथ ही उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। तब से उसकी लगातार निगरानी की जा रही थी। इटली में बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित मिलने के कारण भी अधिकारी चिंतित थे। लेकिन अब युवती की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

अभी जिले में कोई भी कोरोना वायरस पीड़ित नहीं मिला है। इसके बाद भी सावधानी बरती जा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चों व बुजुर्गों के इस वायरस की चपेट में आने की आशंका सबसे ज्यादा है। इसलिए अभिभावकों ने बच्चों का घर निकलना बंद करा दिया है। स्कूलों में पहले ही छुट्टी हो चुकी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!