November 25, 2024

कोरोना वायरस ने ले ली पाकिस्तान के इस महान खिलाड़ी की जान

लन्दन।  कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और कई नामी हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। पाकिस्तान से खबर है कि देश के महान खिलाड़ी आजम खान की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। आजम खान 95 साल के थे और लंदन में रह रहे थे। वे पाकिस्तान के महानतम स्क्वैश खिलाड़ी माने जाते थे। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलिंग अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। जियो टीवी ने आजम खान के निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्होंने 1959 से 1962 तक लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीता था।
खानवंश में जन्में आजम ने अपने परिवार की स्क्वैश की बाहशाहत को आगे बढ़ाया था। आजम खान के बड़े भाई हाशिम खान भी स्क्वैश चैंपियन थे। वे ब्रिटिश ओपन जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने थे। हाशिम खान ने 1951 में यह खिताब जीता था।
आजम खान ने 60 के दशक में स्क्वैश खेलना शुरू किया था। उन्होंने 1962 में सबसे मुश्किल अमेरिका ओपन भी अपने नाम किया था। हालांकि चोट और 1962 में हुई बेटे की मौत ने आजम खान को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था। चोट से तो उबर आए थे, लेकिन बेटे की मौत को मरते दम तक नहीं भूला पाए थे।
बता दें, कोरोना वायरस ने पाकिस्तान को भी अपनी चपेट में ले रखा है। अब तक यहां 1500 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और सरकार की ओर से जारी ताजा बयान के मुताबिक, यह बीमारी अब लोकल ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच गई है। यानी अब स्थानीय लोगों से ही यह बीमारी आपस में फैलने लगी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि उनके पास कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।
error: Content is protected !!