December 26, 2024

कोरोना वायरस : भोरमदेव महोत्सव के सभी शासकीय कार्यक्रम स्थगित, व्यक्तिगत अनुष्ठान होंगे

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आयोजित होने वाले 2020 के भोरमदेव महोत्सव के सभी शासकीय कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।  भोरमदेव मंदिर में इस अवसर होने वाले दीपदान सहित सभी व्यक्तिगत धार्मिक अनुष्ठान होंगे।  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी मीडिया एडवाजरी को ध्यान में रखते हुए तथा वर्तमान परिस्थितियों के तहत महोत्सव के शासकीय आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया।  यह फैसला आज भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2020 के लिए गठित समिति और उपसमिति की बैठक में लिया गया। 

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए मीडिया एडवाजरी जारी किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुदेश तिवारी ने बैठक में बताया कि कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी है. इस वायरस को प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए शासकीय कार्यक्रम को स्थगित किया जाना उचित होगा।  भोरमदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा कि भोरमदेव मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान विधिवत किए जाएं. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर जीवन किशोर धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!