April 16, 2025

कोरोना वायरस से बचने के लिए अब टोने-टोटके का सहारा लेने लगे हैं ग्रामीण

tona
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है, वहीं इसे लेकर कई गाँवों में अफवाहों ने भी पैर पसार लिया है।

ऐसी ही अफवाहों के बीच जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के अधिकांश घरों के बाहर लोग गोबर से रेखा खींच रहे हैं और दरवाजे पर नीम की टहनियां और नींबू-मिर्च लटका रहे हैं।  ताकि कोरोना वायरस घर में प्रवेश न कर सके।

एक तरफ बलौदाबाजार जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहे।  किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन पवनी गांव के लोग अफवाहों के चलते घर के बाहर गोबर से रेखा खींच रहे हैं।

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह एक अफवाह मात्र है।  कुछ का कहना है कि यह लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है।  वहीं इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश खूंटे से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा ‘इन सब टोटकों से कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता हैं।  इसका एकमात्र समाधान है सभी अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें’ और लॉक डाउन का विधिसम्मत निर्देशों के साथ पालन करते रहे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version