April 13, 2025

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामोद्योग बोर्ड की विशेष पहल : मास्क, हर्बल साबुन और डिटर्जेंट पाउडर रियायती दर पर उपलब्ध

gb1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण से बचाव के लिए ट्रिपल लेयर मास्क और हर्बल साबुन आदि मटेरियल तैयार किया गया है। ग्रामोद्योग बोर्ड तथा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए मास्क तथा हर्बल साबुन और डिटर्जेंट पाउडर रियायती दर पर बाजार में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना एवं मास्क लगाने जैसे उपाय भी बताए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विशेष तौर पर मास्क, हर्बल साबुन, डिटर्जेंट आदि अन्य सामग्री विभिन्न प्राकृतिक फ्लेवर में तैयार की गई है। 

    खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी कपड़े के ट्रिपल लेयर मास्क तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा ’खादी इंडिया’ मार्क की हर्बल साबुन (गुलाब, नीम, लेमन, चारकोल, मुलतानी, शहद, एलोवेरा, मिक्स फ्रूट, तुलसी) आदि प्राकृतिक फ्लेवर के तथा कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर भी तैयार किया गया है। जिन संस्थाओं-व्यक्तियों को खादी के मास्क, हर्बल साबुन एवं डिटर्जेंट पाउडर खरीदना है, वे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार शास्त्री मार्केट, कंकाली पारा, सत्यम काम्प्लेक्स बिलासपुर एवं अग्रसेन चैक चित्रकुट रोड जगदलपुर से मास्क एवं हर्बल सामग्री रियायती दर पर खरीद सकते हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version