कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने ट्वीट किया अटल बिहारी वाजपेयी का ये वीडियो, आप भी देखें
नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। हर नए दिन के साथ देश के सामने नई चुनौतियां सामने आ रही है। लोगों का संबल बनाए रखने के लिए पीएम मोदी ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी देशवासियों को एक साथ 9 मिनट तक घर के बाहर उजाला करने के लिए कहा है। शनिवार को पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता को भी ट्विटर पर शेयर किया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कविता ‘आओ दीप जलाएं’ काफी प्रसिद्ध है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रसिद्ध कविता का वीडियो शेयर किया है। 49 सेकंड के इस वीडियो में खुद पूर्व प्रधानमंत्री अपनी इस मशहूर कविता का वाचन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘आओ फिर से दिया जलाएँ, भरी दुपहरी में अँधियारा….’
आओ दीया जलाएं। pic.twitter.com/6sc5bplbVy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
देश इस वक्त लॉकडाउन की विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। हर कहीं घबराहट का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी ने सभी की हौसला अफजाई के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या फिर टॉर्च से उजाला करने की अपील की है। इसके पूर्व पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे 5 मिनट तक देशवासियों को ताली, थाली या शंख बजाने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस अपील का देशभर में पालन हुआ था।