कोरोना से जंग: सीएम बघेल पहुंचे लाभांडी स्थित शेल्टर होम, कहा- छत्तीसगढ़ में इस वक्त रुका हुआ बाहर का कोई भी व्यक्ति हमारा मेहमान है
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करना से जंग लड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आज फिर वे फिल्ड पर हैं,राजधानी के लाभांडी स्थित शेल्टर होम पहुंचकर वहां रखे गए देश के विभिन्न राज्य के लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहाँ की मैंने पहले भी कहा है और पुनः दोहराता हूँ, “छत्तीसगढ़ में इस वक्त रुका हुआ बाहर का कोई भी व्यक्ति हमारा मेहमान है”
किसी को परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है, आपकी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति हम करेंगे।