November 22, 2024

गरियाबंद : उपजेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित केंद्रीय उपजेल में मारपीट के आरोप में बंद कैदी की बीती रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।  कैदी की किस वजह से मौत हुई है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. इस मामले की जांच की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक कैदी का नाम दशरथ साहू है, जो कि मजरकट्टा का रहने वाला है. देर रात करीब 2 से 3 बजे के दरमियानी रात उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में उपजेल अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बिजी होने का हवाला देते हुए बाद में बात करने की बात कही। 

जिला अस्पताल के डॉक्टर हरीश चौहान ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात तबियत खराब होने पर कैदी को अस्पताल लाया गया था. जहां उसे मृत होना पाया गया. हालांकि यह जांच का विषय है कि कैदी की मौत कैसे हुई है ?

बता दें कि दशरथ साहू शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया था।  पत्नी की शिकायत पर गरियाबंद पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया था. जहां से 29 अप्रैल को उपजेल गरियाबंद दाखिल किया था। 

error: Content is protected !!