December 25, 2024

गरियाबंद : विदेश से आने वाले 5 के साथ 743 लोगों को किया गया होम क्वारेन्टाइन

gariyaband123

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए विदेश से आए 5 व्यक्तियों के साथ आस पास रहने वाले 743 लोगों को होम क्वारेन्टाइन किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. एनआर नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्याम धावड़े ने इन लोगों को 14 से 28 दिनों के लिए होम क्वारेन्टाइन में रहने का निर्देश दिया है।  उनके घर के सामने निगरानी में रखे जाने के संबंध में सूचना चस्पा की जा रही है।  साथ ही निगरानी में रखे गये व्यक्तियों को निर्देश दिया गया है कि निगरानी अवधि के दौरान किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकले और परिवारजनों से और अन्य व्यक्तियों से सोशल डिस्टेन्स बनाकर रहें।

जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित कर नोवल कोरोना-19 वायरस के समुदाय में संक्रमण व प्रसार के नियंत्रण करने हेतु समुदाय स्तर पर कम्युनिटी सर्विलेन्स के लिए होम क्वारेन्टाइन किये गए घरों के आसपास के 50 घरों का सर्वे कर संभावित संक्रमित व्यक्तियों की खोज की जा रही है।

जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों, पंच-सरपंच.,पार्षदों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों, एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि होम क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों से दूरी बनाकर उस पर कड़ी निगरानी रखे एवं उसके घर से बाहर आने जाने की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें।

कोविद-19 वायरस के लक्षण पाये जाने की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 104 और कंट्रोल रूम के नम्बर पर सलाह लेकर निकट के प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल में जांच कराने के निर्देश दिये गए हैं।

error: Content is protected !!