April 10, 2025

चीन में पटरी पर लौटी जिंदगी, स्‍कूल-कॉलेज और थियेटर खुले, काम पर लौट रहे लोग

Xi-Jinnping-coronavirus
FacebookTwitterWhatsappInstagram
वुहान। पूरी दुनिया इस वक्‍त कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से जूझ रही है. हर देश इससे बचने और इसके फैलने की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के तरीके ढूंढ रहा है. इस बीच जहां से ये वायरस फैलना शुरू हुआ उस चीन (China) में जिंदगी संक्रमण से उबरकर फिर पटरी पर लौट रही है. कोरोना वायरस पर चीन ने एक के बाद एक अस्‍थायी अस्पताल बनाए. इससे पहले वुहान समेत पूरे हुबेई प्रांत को लॉकडाउन (Lock-Down) की घोषणा कर लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. चीन में कई दिन एक भी नया मामला सामने नहीं आया. सोमवार को भी किसी स्‍थानीय व्‍यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने नहीं आया. हालांकि, इस बीच विदेश से आए 39 लोगों में संक्रमण पाया गया. इसलिए चीन की सरकार ने लोगों को काम पर लौटने और सामान्‍य जिंदगी में लौटने की छूट दे दी. खुद राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinpig) ने वुहान (Wuhan) शहर का दौरा किया.

वुहान के अलावा सभी शहरों को पूरी तरह खोल दिया गया है

वुहान में 20 जनवरी को कोरोना वायरस पूरी तरह आउट ब्रेक हुआ. इसके तीन दिन बाद ही चीन की सरकार ने सभी शहरों को लॉकडाउन कर दिया था. फिर संक्रमण के फैलने पर काबू कर 14 मार्च को वुहान के अलावा सभी शहरों को पूरी तरह खोल दिया. अब जानकारी मिल रही है कि 1 अप्रैल से वुहान शहर को भी खोल दिया जाएगा. हालांकि, आज यानी मंगलवार को चीन में 70 से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, चीन ने हालात सामान्य होने के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन में 1,119 एक्सप्रेस-वे बंद कर दिए गए थे. इन सभी एक्सप्रेस-वे को 21 मार्च को खोलकर यातायात सामान्य कर दिया गया है.
देश के 12 हजार से ज्‍यादा राजमार्गों पर आवाजाही हुई शुरू
संक्रमण के दौरान चीन ने बंद की गईं 549 राष्ट्रीय, प्रांतीय, काउंटी और टाउनशिप सड़कों को फिर खोल दिया है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अलग किए गए 12,028 राजमार्ग को भी क्लीयर कर दिया गया है. वहीं, कोरोना संदिग्धों के लिए बनाए गए 11,198 स्टेशनों को भी हटा दिया गया है. रेल परिवहन शुरू करने वाले 41 में से 36 शहर बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू और शेनजेन के हैं. इन्‍हें पूरी तरह संचालित कर दिया गया है. इस बीच मंगलवार को भारत (India) में संक्रमितों की संख्‍या 500 को पार कर गई है. तीन नए मामलों के साथ मंगलवार को भारत में संक्रमितों की संख्‍या 511 हो गई है.

8 करोड से ज्‍यादा प्रवासी कामगार भी काम पर लौट आए हैं

प्रवासी कर्मचारियों को वापस लाने के लिए परिवहन सुविधा दी जा रही है, ताकि प्रवासी श्रमिकों के काम के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित वापसी सुनिश्चित हो सके. परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी कैटुआनजी ने कहा कि सिचुआन, झेजियांग, शेडोंग और फुजियान सहित देश भर में कुल 27 प्रांतों ने वन-स्टॉप डायरेक्ट चार्टर सेवा लागू कर दी है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि काम पर लौटने वाले प्रवासी कामगारों की संख्या 8 करोड से ज्‍यादा हो गई है. वसंत महोत्सव के मौके पर अपने घरों को गए प्रवासी मजदूर अब वापस आ रहे हैं. ऐसे मजदूरों की संख्या 60 प्रतिशत से ज्‍यादा है. चीन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग ग्रुप के कर्मचारी काम पर लौट रहे हैं.
संक्रमण थमने पर हुबेई प्रांत भी लौट रहे लोग, स्‍कूल खुले
करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद नियमों में ढील मिलने के बाद स्कूल, फैक्ट्री, हाईवे, टूरिस्ट प्लेस खुल गए हैं. सड़कों पर हलचल बढ़ गई है. चीन देश में अब नए रोगियों की संख्या घट रही है और पुराने मरीज सही हो रहे हैं. चीन के 28 प्रांत एकदूसरे के लिए हाईवे खोल चुके हैं. उत्तर-पश्चिम चीन के चिंगहई प्रांत में सोमवार को 144 हाईस्कूल और अन्य प्राइवेट सेकेंडरी स्कूल खोल दिए गए. युन्नान, सिचुआन और गुइझोऊ प्रांत के पर्यटन स्‍थल भी दोबारा शुरू कर दिए गए हैं. संक्रमण थमने पर लोग हुबेई प्रांत में भी लोग लौटने लगे हैं. अब हालात पहले से बेहतर हैं. मध्य चीन के शहर चोंकिग्स को संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है. यहां के अस्पताल से रविवार को आखिरी मरीज को भी छुट्‌टी दे दी गई.
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version