December 26, 2024

चुनाव आयोग ने स्थगित किए राज्यसभा चुनाव, 26 मार्च को होनी थी वोटिंग

election-commission-india
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरा देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी बड़ा फैसला लेते हुए राज्यसभा चुनाव टाल दिए हैं। यह चुनाव 26 मार्च को होने थे लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए आयोग ने इन्हें आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, फिलहाल चुनाव की अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है। देश के सात राज्यों की 18 सीटों पर 26 मार्च को मतदान होना था। इनमें से कई ऐसे राज्य हैं जिनमें लॉकडाउन है।
मालूम हो कि देश की 55 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव होने थे जिनमें से 37 उम्मीदवारों को चयन तो पहले ही निर्विरोध हो चुका है वहीं 18 सीटों पर मतदान के माध्यम से चुनाव होना था लेकिन अब इन चुनावों को टाल दिया गया है। जिन राज्यों में चुनाव होना था उनमें मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, ताजा हालातों में चुनाव करवाना संभव नहीं है और एसे में इन्हें फिलहाल रद्द किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान में राज्यसभा चुनाव काफी अहम और कांटे की टक्कर वाले हो सकते हैं। हालांकि, गुजरात में तो भाजपा और कांग्रेस को दो-दो सीटें मिलती नजर आ रही थीं लेकिन बाद में भाजपा के एक और उम्मीदवार के मैदान में आने के बाद यहां कांग्रेस का गणित बिगड़ता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में 3 सीटों पर चार उम्मीदवार खड़े हैं इस बीच कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद यहां भी कांग्रेस के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार का क्या होता है।
error: Content is protected !!