March 28, 2025

चॉक-पेंसिल को अनूठे आकार देकर कलाकृतियां बनाता है भानुप्रताप

13_03_2020-bhanu1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लाक का युवक भानु की कलाकृतियां इन दिनों सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। कहा जाता है की दुनिया में हर कार्य संभव है। बिना प्रशिक्षण और गुरु के वनांचल का युवा चॉक और पेंसिल की नोक पर आकर्षक कलाकृतियां बनाता है, जिसे वहां से गुजरने वाले एकटक देखते हैं और उसके हुनर की तारीफ करने से नहीं चूकते। जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम मुकुंदपुर निवासी कलाकार भानुप्रताप कुंजाम 21 वर्ष अन्य कलाकारों से बिल्कुल अलग है। यह कलाकार बोर्ड पर लिखने वाली चॉक पर अलग-अलग लगभग 100 तरह की आकृतियां बना चुका है। इतने से भी इस युवा कलाकार का मन नहीं भरा तो इसने पेंसिल की नोक पर बारीक कलाकारी करना आरंभ कर दिया है। लगातार अपनी कलाकारी से ग्रामीणों को आकर्षित कर रहा हैं वनांचल में रहने और प्रचार-प्रसार से दूर होने के कारण भानुप्रताप की कला सघन वनांचल के गांवों में ही दबकर रह गई है। 

 
भानुप्रताप ने जनरपट को बताया कि जब वह 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था, तब उसने किसी अखबार में पढ़ा था कि चॉक और पेंसिल से कलाकृति बनाना लगभग नामुमकिन है। तभी से उन्होंने इस कला को करने की ठानी। प्रारम्भ में चाक में विभिन्न् आकृतियों को उभारने में काफी वक्त लगता था, किंतु अब भानुप्रताप महज 10 से 15 मिनट में आकृतियों को उकेर देते हैं।
बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुके भानु के माता-पिता मजदूरी करते हैं। भानु पीएससी की तैयारी कर राज्य सेवा में जाना चाहता है। किंतु खाली समय में उसके अंदर का कलाकर जाग उठता है। चाक, पेंसिल, साबुन और अस्पताल से मिलने वाली दवाइयों में भी आकृतियां बनाने में लग जाता है। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version