छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रुति यादव ब्रिटिश संसद में शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित

कोरबा । छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी गोल्डन गर्ल श्रुति यादव को महिला दिवस के अवसर पर ब्रिटिश संसद में “शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020” से सम्मानित किया गया। उन्होंने ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (पद्मश्री 2020), ब्रिटिश सांसद जॉय मोरिस और ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया।
श्रुति यादव को लंदन में भारत के उच्चायोग रूचि घनश्याम का बधाई संदेश भी मिला है। यह पुरस्कार यूके और दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाली भारतीय महिलाओं को सशक्त और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है।
श्रुति यादव 2016 में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण और तैयारी कर रही थी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कुछ ही दिन शेष थे कि अचानक उन्हें डेंगू के साथ कम प्लेट लेट काउंट का सामना करना पड़ा। दो महीने बाद अचानक उन्हें फिर से बुखार आ गया।
साल 2018 में श्रुति छत्तीसगढ़ राज्य से 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में राज्य के इतिहास की पहली शूटर बन गईं जिन्होंने भारतीय निशानेबाजी टीम ट्रायल के लिए क्वॉलिफाई किया।