December 26, 2024

छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रुति यादव ब्रिटिश संसद में शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित

12_03_2020-shruti_korba1

कोरबा । छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी गोल्डन गर्ल श्रुति यादव को महिला दिवस के अवसर पर ब्रिटिश संसद में “शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020” से सम्मानित किया गया। उन्होंने ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (पद्मश्री 2020), ब्रिटिश सांसद जॉय मोरिस और ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया।

श्रुति यादव को लंदन में भारत के उच्चायोग रूचि घनश्याम का बधाई संदेश भी मिला है। यह पुरस्कार यूके और दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाली भारतीय महिलाओं को सशक्त और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है।

इंस्पायरिंग इंडियन वुमन ने शी इंस्पायर अवार्ड 2020 के सेरेमनी की मेजबानी की। मालूम हो कि यह पुरस्कार उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने सफलता हासिल करने के लिए अपने जीवन में कुछ असाधारण किया है और सफलता हासिल कर अब दूसरों को प्रेरणा दे रही है।
श्रुति यादव की कहानी भी सच्ची प्रेरणादायक कहानी में से एक है। कोरबा जिले की रहने वाली श्रुति ने खेल सुविधाओं के लिए काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से शूटिंग का ज्ञान लिया और अपने कोच से फोन के माध्यम से ही मार्गदर्शन लिया।

श्रुति यादव 2016 में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण और तैयारी कर रही थी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कुछ ही दिन शेष थे कि अचानक उन्हें डेंगू के साथ कम प्लेट लेट काउंट का सामना करना पड़ा। दो महीने बाद अचानक उन्हें फिर से बुखार आ गया।

इस बार इलाज के दौरान हुई लापरवाही की वजह से श्रुति के शरीर में प्रतिक्रिया हुई और पूरा शरीर काला पड़ गया था. यह पुरस्कार उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने सफलता हासिल करने के लिए अपने जीवन में कुछ असाधारण किया है और सफलता हासिल कर अब दूसरों को प्रेरणा दे रही है।
श्रुति के पूरे शरीर में सूजन आ गई। आंखों को भी काफी नुकसान पहुंचा था. वो देख नहीं पा रही थी. इसके बाद उनके शरीर की त्वचा छीलने लगी।डॉक्टरों के मुताबिक श्रुति स्टीवन जोंसोन सिंड्रोम से पीड़ित थी जो की एक डेडली डिज़ीज़ है।आंखों की लेजर सर्जरी करवाने के बाद वह फिर से दुनिया देख पा रही है। उन्होंने फिर से शूटिंग का अभ्यास करना शुरू कर दिया और फिर से 2017, 2018 और 2019 में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पहुंची।

साल 2018 में श्रुति छत्तीसगढ़ राज्य से 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में राज्य के इतिहास की पहली शूटर बन गईं जिन्होंने भारतीय निशानेबाजी टीम ट्रायल के लिए क्वॉलिफाई किया।

साल 2019 में फिर से उन्होंने भारतीय टीम के लिए क्वॉलिफाइ किया। फिलहाल श्रुति यादव बाल्को में पावर सेल्स डिपार्टमेंट में काम करती है। ऑफिस के बाद वो शूटिंग का अभ्यास करती हैं।
error: Content is protected !!