March 16, 2025

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारी बदले गए

chhattisgarh_samvad_4435315_835x547-m

रायपुर।  छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. विभाग में आधा दर्जन से अधिक संयुक्त संचालक, उप संचालक और सहायक संचालक स्तर के अधिकारी बदल दिए गए हैं. नई सरकार बनने के बाद जिन अधिकारियों को रायपुर से बाहर भेज दिया गया उनमें से कुछ अधिकारी फिर से रायपुर लौटने में सफल रहे हैं. 

राज्य सरकार ने जिन अधिकारियों को तबादला किया है उनमें-  संयुक्त संचालक विपिन किशोर तिग्गा रायपुर से अंबिकापुर,  आलोक देव सरगुजा से रायपुर, डीएस कुशराम जगदलपुर से रायपुर, उप संचालक भगवती कुमार सिंह रायपुर से रायगढ़, उषा किरण रायगढ़ से राजनांदगांव, सहायक संचालक चंद्रशेखर कश्यप रायपुर से जगदलपुर, नसीम अहमद खान जशपुर से रायपुर और नूतन सिदार रायगढ़ से जशपुर प्रमुख हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!