December 26, 2024

छत्तीसगढ़ पहुंची कोरोना की 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट : जिलों में भेजे जा रहे, जांच में आएगी और ज्यादा तेज़ी

mnb

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की जांच में अब पहले से कही और ज्यादा तेज़ी आएगी। राजधानी में रैपिड टेस्टिंग किट की पहली खेप आ गई है।  पहली खेप में 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट आए हैं। जिन्हे सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं। इस बिमारी पूरे विश्व को अपनी चपेट में कर रखा है।  इस वायरस से बचाव के लिए पूरा विश्व हर संभव कोशिश करने में जुटा है।  


स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्टिंग किट का टेंडर जारी किया था, जिसके बाद यह टेंडर दक्षिण कोरिया कंपनी को मिली थी।  दक्षिण कोरिया से हरियाणा स्थित मैनुफैक्चरिंग से यह किट मंगाई गई है।  कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ में 75 हजार किट भेजा जाना है, जिनमें से 25 हजार किट भेज दिए गए हैं। 

बता दें, रैपिड टेस्टिंग किट आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आएगी।   

error: Content is protected !!