January 10, 2025

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मिला, संख्या बढ़कर हुई 8

cg-corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीती रात एक और कोरोना पॉजिटिव नया केस सामने आया है।  बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटा था।  जांच के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसका इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है।  युवक कोरबा का रहने वाला है। वहीं रायपुर से अब तक कुल 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

  • पहला केस 19 मार्च- रायपुर की निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली थी. वो 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. जांच के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।  उन्हें एम्स अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
  • दूसरा केस 25 मार्च- राजनांदगांव का युवक थाईलैंड से घूमकर लौटा था।  जिसका कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला था।  युवक करीब 30 साल का है. इन्हें भी एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है.
  • तीसरा केस 25 मार्च- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर की युवती मिली. युवती लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर लौटी थी।  युवती खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
  • चौथा केस 25 मार्च- बिलासपुर में रहने वाली एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया मिला था. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी।  विदेश से लौटने की जानकारी इसने भी छुपाई थी.
  • पांचवां केस 25 मार्च- दुर्ग-भिलाई का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा था. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।  यहां सख्त हिदायत के साथ आसपास के करीबन 100 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया है।
  • छठवां केस 25 मार्च- रायपुर के एक व्यक्ति जिनकी उम्र करीबन 60 साल है. वे राज्य से बाहर का दौरा नहीं किए है।  लेकिन कोरोना के फैले संक्रमण के चपेट में आने के कारण इनका जांच सैंपल पॉजिटिव आया था. सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स में होम आइसोलेशन पर है।
  • सातंवा केस 28 मार्च- रायपुर में रहने वाला युवक जो UK से लौटा था. युवक जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
  • आठवा केस 30 मार्च- कोरबा के रहने वाले युवक जो लंदन से लौटा था. उनका भी जांच सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
error: Content is protected !!