छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर, सूबे में पसरा सन्नाटा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आम दिनों में जिन जगहों पर जाम की स्थिति बनी होती थी, वह स्थान पूरी तरह खाली पड़ा हुआ है। रायपुर के जयस्तंभ चौक पर इस वक्त तक सैकड़ों गाड़ियां देखने को मिल जाती थी, लेकिन जनता कर्फ्यू की वजह से इस जगह पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वही पंडरी का बस स्टैड भी खाली है। रेलवे स्टेशन भी सूना है। कवर्धा जिले में जनता कर्फ्यू का असर साफ नजर आ रहा है. शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकानों के शटर गिरे हुए हैं।
मुंगेली में जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. जिले की सभी दुकानें बंद है. वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.लोरमी,पथरिया और सरगांव इलाके के मार्केट में पूरी तरह से सभी दुकाने बंद नजर आ रहे है।
बस्तर में भी सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है, जिले की सभी व्यापारियों ने बाजार दुकानें बंद कर दी है। रविवार को शहर में मुख्य बाजार होने के बावजूद सभी लोगों ने इस बंद का समर्थन किया है। टाउन एरिया के साथ शहर के अंदरूनी इलाके और अन्य निचली बस्तियों में जनता कर्फ्यू को समर्थन देते हुए लोग घरों के अंदर हैं। शहर के मुख्य संजय मार्केट से लेकर ,चांदनी चौक, पावर हाउस चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक और मेन रोड, कोतवाली चौक पूरी तरह से सुनसान नजर आ रही है।
जनता कर्फ्यू को लेकर बेमेतरा शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के बस स्टैंड से लेकर सभी मुख्य सड़क और बाजार वीरान है। मेडिकल स्टोर को छोड़कर कोई भी दुकान और प्रतिष्ठान बंद है।
कांकेर में जनता कर्फ्यू का अच्छा-खासा असर दिख रहा है. जिला मुख्यालय समेत, पखांजुर, बड़गांव में पूरी तरह से दुकानें बन्द, सड़कें सूनी हैं, पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
कोरबा में जनता कर्फ्यू के दौरान मेडिकल दुकानों को छोड़ कर बाकी सारी दुकाने बंद की गई हैं. वहीं सारी जनता को जागरूक करने के लिए कलेक्टर किरण कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
कोरोना से लड़ाई के लिए देश के साथ दुर्ग-भिलाई के लोग भी पूरी तरह तैयार हैं. सुबह से ही लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिख रहे हैं. दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार पूरी तरह बंद है. केवल जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली हुई है.जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुर्ग भिलाई की सड़कें सूनी है. दुर्ग रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग और बाजार क्षेत्र समेत सभी गली-मोहल्लों की सड़कें सुनसान हैं।
सूरजपुर में सभी चौक-चौराहे सूने नजर आ रहे हैं. लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू का समर्थन शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी देखने को मिल रहा है।