छत्तीसगढ़ हुआ लॉकडॉउन, 31 मार्च तक के लिए लगा जनता कर्फ्यू
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जनता कर्फ्यू अब सूबे में 31 मार्च तक के लिए लगा दिया गया है। प्रदेश की जनता के नाम संदेश में रात 8 बजे उन्होंने ऐलान किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस दौरान जनता के रोजमर्रा के समान मिलते रहेंगे। इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम क्षेत्रों के लिए 31 मार्च तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। ये लॉकडॉउन आगामी 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सभी मंडियाँ फल सब्ज़ी अनाज के दुकान ठेले,मेडिकल संस्थाएँ और मेडिकल दुकान,ट्रांसपोर्ट नगर और कैरियर सेवाएं, पेट्रोल पंप, गैस ऐजेंसी, बैंकिंग सेवाएँ, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाएँ,फ़ायर ब्रिगेड,टेलीफोन इंटरनेट सुविधाएँ,पक्की संरचना और वैध लायसेंस प्राप्त होटल और रेस्टोरेंट,मोबाईल रिचार्ज और सर्विसेज़,डेली निड्स, किराना दुकानों,मिल्क पार्लर,बेकरी दुकानें और विद्युत व्यवस्थापक दुकाने चालू रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा – नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 104 एवं अन्य समस्याओं के लिए 112 डायल कर सकते हैं. यह निर्णय़ कठोर है, लेकिन आपके और आपके परिवार की जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक है. मैं बतौर मुख्यमंत्री आपके साथ हूं. हम सबके सहयोग से इस महामारी पर विजय पाने में सफल होंगे.
इस संकट की घड़ी में आपका मुख्यमंत्री आपके साथ है। #CGLockDown pic.twitter.com/NkjdyLRltH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2020