December 3, 2024

छत्तीसगढ : एक और मरीज स्वस्थ्य होकर लौटा घर, राज्य में अब सिर्फ चार एक्टिव केस

bmn

रायपुर। छत्तीसगढ में कोरोना संक्रमण का एक और मरीज बुधवार को स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौट गया। एम्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की गई। अब एम्स में कोविड-19 के सिर्फ चार सक्रिय मामले राज्य में रह गए हैं। कोरोना संक्रमण से तेजी से उबरने में छत्तीसगढ़ एक पायदान और आगे बढ़ गया है। राज्य में मरीजों का अब 90 फीसद से भी ऊपर पहुंच गया है, जबकि देश में यह औसत आंकड़ा करीब 30 फीसद है। 

एम्स से स्वस्थ्य होकर घर लौटने वाले मरीज को कबीरधाम से यहां लाया गया था। एम्स में अब महज चार एक्टिव केस ही बचे हैं। इसके अलावा राज्य के अन्य किसी भी काेराना अस्पताल में कोई मरीज उपचाररत नहीं है। छत्तीसगढ़ में कुल अब तक कुल 59 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसमें से 55 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

एम्स रायपुर के विशेषज्ञ कहते हैं कि जो संक्रमित केस सामने आए, उनमें वायरस लोड भी कम था। यही वजह है कि एक सप्ताह के अंदर ही कई लोग स्वस्थ्य हो गए। एम्स की टीम काेरोना वायरस संक्रमितों के उपचार में लगातार जुटी हुई है और अब एक्टिव केस तेजी के साथ कम हो रहे हैं।

पिछले तीन दिनों से राज्य में कोरोना का कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है। डाक्टरों का कहना है भर्ती मरीजों की हालत भी अब पहले से बेहतर है। उनके स्वास्थ्य में तेजी के साथ सुधार हो रहा है और उन्हें भी जल्द छुट्टी मिल जाएगी।  

error: Content is protected !!