छत्तीसगढ़ी सिनेमा के गायक, अभिनेता और फिल्मकार क्षमानिधि मिश्रा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
०० प्रसिद्द गायक, अभिनेता और फिल्मकार क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रायपुर| छत्तीसगढ़ी सिनेमा के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर और सिंगर क्षमा निधि मिश्रा का शनिवार को निधन हो गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध अभिनेता, गायक, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि श्री मिश्रा का असमय निधन छत्तीसगढ़ के कला-जगत को अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
क्षमा निधि मिश्रा ने हर आर्ट सेक्टर में उन्होंने काम किया, दर्जनों ऐल्बम बनाए, रायपुर दूरदर्शन के लिए सीरियल, फिल्में भी बनाईं। कॉमिक टाइमिंग की वजह से उन्हें कॉमेडियन के तौर पर पसंद किया गया और विलेन रूप में उनका अंदाज भी लोगों को पसंद आया। परिवार के करीबियों के की मानें तो बीते 3 सालों में शुगर की परेशानी बढ़ने की वजह से क्षमा निधि बीमार रहने लगे थे। पिछले 6 महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी। उन्होंने बाहर आना-जाना और लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था। वो अक्सर लोगों से मिलकर कहा करते थे, क्षमा निधि को क्षमा करना… उनसे मिल चुके लोगों को जब निधन की खबर मिली तो यही लाइनें उनके जेहन में गूंज रही हैं।क्षमा निधि के मित्र फिल्म मेकर ने बताया कि दो तीन दिन पहले ही उन्होंने क्षमा का हाल-चाल लेने फोन किया था। तब उनके बेटे ने कहा था कि पापा बोल रहे हैं एक दो दिन में ठीक महसूस करूंगा को घर आना बैठकर बातें करेंगे, मगर… तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जो पहली फिल्म बनी मोर छइंहां भुइंया उसमें भी क्षमा निधि ने एक कैरेक्टर प्ले किया था।
इन छत्तीसगढ़ फिल्मो में किया काम :- बंशी (1992), मोर छंइहा भुईया, मयारू भौजी, लेड़गा नंबर 1, हीरा नंबर 1, मया देदे मयारू, महूं दिवाना तहूं दिवानी, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, बाप बड़े ना भईया भांवर।