April 10, 2025

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने वाले स्पा सेंटरों की जांच की जाए : प्रज्ञा निर्वाणी

IMG-20200315-WA0092
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर । सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर ,दुर्ग,भिलाई ,कोरबा जगदलपुर और अम्बिकापुर जैसे बड़े  शहरों में स्पा या मसाज सेंटर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक रिपोर्ट एवम सुझाव मुख्यमंत्री को भेज कर स्पा और मसाज सेंटरों की गहन जांच कराने की मांग की है।
सेंटर फॉर सोशल लर्निंग की संस्थापक प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा है कि राज्य के बड़े शहरों में खुल रहे 90% मसाज पार्लर में मसाज के नाम पर सिर्फ  गलत एडल्ट एक्टिविटी होती है, इन सेंटरों के डस्ट बीन में पड़े आपत्तिजनक सामग्री इन बातों की तस्दीक करते हैं।
सेंटर फॉर सोशल लर्निंग ने ऐसे सेंटरों में होने वाली अनैतिक गतिविधियों के खुलासा करने वालों को 25हजार रुपये नगद पुरुस्कार देने की घोषणा भी की है, सेंटर फॉर सोशल लर्निंग की तरफ से कहा गया है कि जो कोई भी ऐसी गतिविधियों की मोबाइल रिकार्डिंग कर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जानकारी देगा, इत्तला करेगा उसे यह पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे असामाजिक तत्वों के मंसूबो को यहां सफल नही होने दिया जाएगा, सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के सदस्यों ने यह भी कहा कि यह सब शहर के प्रतिष्टित महंगे आवासीय कालोनियों और बड़े शॉपिंग मालों में बड़े ही व्यावसायिक तरीके से संचालित हो रहे हैं,इसके बुकिंग के लिए मोबाइल एप्प से लेकर टेली कालिंग के द्वारा ऑफर भी दिए जाते हैं, कोई भी सभ्य समाज ऐसे गतिविधियों पर हाथ मे हाथ रखकर नही बैठ सकता हम सबकी महती जिम्मेदारी है की आधुनिकता की दौड़ में फुहड़ता न पनपे।
 सेंटर फॉर सोशल लर्निंग की फाउंडर प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि ऐसे संस्थानों पर अंकुश लगाना सिर्फ सत्ताधारी राजनैतिक दलों की जिम्मेवारी नही बल्कि सभी सामाजिक संस्थान, मीडिया संस्थान, पक्ष विपक्ष शासन, प्रशासन के लोगों की भी नैतिक जिम्मेदारी है, हमे अगर अपने सनातन सांस्कृतिक विरासत पर गर्व है तो यह चिंतन भी आवश्यक है कि हम कैसे समाज की रचना की ओर अग्रसर हो रहे हैं, और आने वाली पीढ़ी को इसके क्या दुष्परिणाम भोगने पड़ सकते हैं और  इन की आंच देर सबेर सब के चौखट तक पहुचेगी।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version