November 21, 2024

छत्तीसगढ़ : कोटवार चला रहे जन जागरण अभियान, लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील

रायपुर/जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोटवार के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरण किया जा रहा है।  जिसके तहत 22 मार्च (रविवार) को घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों के कोटवारों की ओर से देर रात तक लाउडस्पीकर के जरिए गांव के मौहल्ले में जाकर बताया जा रहा है कि ‘रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है, इसलिए कोई भी ग्रामीण अपने घर से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक न निकले और कोरोना वायरस से बचाव करने में सरकार का साथ दें। 

 ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां ग्रामीणों को उनकी ही बोली में स्थानीय कोटवारों की ओर से समझाया जा सकता है. इसलिए जिला प्रशासन कोटवारों की मदद से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में देर रात तक कोटवारों के माध्यम से ग्रामीणों में जन जागरण चलाकर 22 मार्च (रविवार) को जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!