March 17, 2025

छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात,बघेल सरकार की पहल पर खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज

bhupesh-AND-MODI

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की पहल पर राज्य को तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दी है।  अब कोरबा, महासमुंद और कांकेर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. इस प्रस्ताव के स्वीकृत होते ही राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है।  इस योजना के तहत स्थापित होने वाले एक मेडिकल काॅलेज की लागत 325 करोड़ रूपए होगी. इसमें केन्द्र सरकार का अंश 60 प्रतिशत लगभग 195 करोड़ रूपए और राज्य सरकार का योगदान 40 प्रतिशत लगभग 130 करोड़ रूपए होगा. इन तीनों मेडिकल काॅलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के साथ पृथक-पृथक एम.ओ.यू. किया जाएगा।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल काॅलेजों की स्थापना के प्रस्ताव की मंजूरी की सूचना पत्र द्वारा भेजी गयी है।

बता दें छत्तीसगढ़ के कोरबा, महासमुंद और कांकेर में तीन नए मेडिकल कॉलेजों को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।  इन तीनों मेडिकल कॉलेजों की स्थापना केंद्र प्रायोजित योजना के तहत की जाएगी. कोरबा, महासमुंद और कांकेर में पहले से स्थापित जिला अस्पताल या रेफरल अस्पतालों में ही योजना के तहत काम किया जाएगा।

error: Content is protected !!
News Hub