छत्तीसगढ़ : दसवीं-बारहवी के छात्रों को दिया जाएगा कक्षोन्नति, बचे विषयों की नहीं होगी परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दोनों कक्षा के छात्रों का प्रमोशन किया जाएगा। अब बचे हुए विषयों की परीक्षा नहीं होगी। पिछले आंतरिक मूल्यांकन नंबर के आधार पर नंबर दिया जाएगा। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने की है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना के मद्देनज़र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द किया गया था। लेकिन अब बचे हुए विषयों की परीक्षा नहीं होगी, उनके आंतरिक मूल्यांकन के नंबर के आधार पर नंबर दिया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा हो गई है उनकी जांच जारी है। जिन विषयों के पेपर नहीं हुए है, उसी विषय के बच्चे आंतरिक मूल्यांकन में फ़ेल होने की स्थिति में हैं, उन्हें ग्रेस मार्क देकर पास किया जाएगा।