April 10, 2025

छत्तीसगढ़ देश का सबसे समृद्ध क्षेत्र ,इसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती : केटीएस तुलसी

8f814529-a7bb-4efe-b970-e87ed731f367
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ सबसे रिचेस्ट कंट्री है. हम पंजाब में कहते कि सोना उगलती है, वहां पर सोना सरसो का होता है, लेकिन यहां असली सोना मिलता है, और असली हीरे मिलते है तो इसलिए इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती. यह बात कांग्रेस से राज्यसभा प्रत्याशी केटीएस तुलसी ने नामांकन भरने से पहले चर्चा में कही।

छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर केटीएस तुलसी ने कहा कि अभी तो क्लास में पहला दिन है, और इम्तेहान पहले दिन नहीं हो सकता. मगर मैं अपना सौभाग्य समझता हूं कि मुझे छत्तीसगढ़ जैसे राज्य की सेवा करने का मौका मिलेगा. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि छत्तीसगढ़ समृद्धि और प्रगतिशील हो साथ ही सारे देश में सबसे समृद्ध हो यही कामना करता हूं. सांसद के तौर पर अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि अभी मैं पहले समझने की कोशिश करूंगा फिर उसके बाद इस सवाल का जवाब दे सकूंगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version