April 10, 2025

छत्तीसगढ़ : दो विशेष विमानों से पहुंचे मास्क और किट,सभी जिलों में तत्काल भेजी जा रही

air kargo
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से स्थिति और ज्यादा न बिगड़े इससे निपटने के लिए केंद्र से मदद पहुंच गई है। पुणे और दिल्ली से मास्क और जांच किट लेकर दो विशेष विमान शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। सामग्रियों को तत्काल प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। 

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से अस्तपालों में मास्क और जांच किट की जरूरत महसूस की जा रही थी। छत्तीसगढ़ की तरह अन्य राज्यों में भी कमोबेश यही स्थिति है।  स्थिति से अवगत केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से तत्काल राहत के तौर पर दो विशेष विमानों से रायपुर मास्क और जांच किट भेजा है। 

इसमें से पहला विमान दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 3.08 पर रायपुर विमानतल पर पहुंचा।  जरूरत के मुताबिक सामग्री को उतारने के बाद विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ गया।  वहीं दूसरा विमान पुणे से उड़ान भरकर शाम पौन चार बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version