January 8, 2025

कोरोना वायरस : रायपुर सहित कई बड़े शहरों में एजेंट, हॉकर ने अखबार वितरण बंद किया

newspaperhawkers

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित सूबे के ज्यादातर कस्बों में अखबार बांटने वाले एजेंट्स और हॉकर्स ने लॉकडाउन का समर्थन किया है। इसके चलते अब शहरवासी अखबार नहीं पढ़ पाएंगे। ऐसा हाकर्स ने आज से ही प्रारम्भ कर दिया हैं। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हॉकर और एजेंट्स ने अखबार नहीं बांटने का फैसला लिया है। अब अलसुबह आपके दरवाज़े पर मिलने वाले अखबार लाकडाउन अवधि में नहीं मिलेगा। 

बता दें कि अखबार बांटने वाले बड़े एजेंट्स और हॉकर्स ने कोरोना वायरस के सर्कल को तोड़ने के लिए ये फैसला लिया है।  इसके अलावा अधिकतर हॉकर्स निम्न आय वर्ग के हैं, जिनके पास मास्क और सैनिटाइजर जैसे संसाधन उपलब्ध नहीं हैं।  ऐसे में उनके संक्रमित होने के खतरे के मद्देनजर अखबार का वितरण रोका गया है।  इमरजेंसी बैठक में हुए इस फैसले का समर्थन राजधानी के सभी हॉकर्स ने किया है। कुछ दूसरे शहरों में हाकर्स ने अखबार वितरण पहले ही बंद कर रखा हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!