December 25, 2024

छत्तीसगढ़ में होली उत्सव के बीच बारिश की खलल, ओले के साथ गिर सकती हैं बिजली

rain_alert_4_march

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर हवा का रुख बदल गया है। नतीजतन होली उत्सव के बीच मंगलवार को सुबह से ही सूर्यदेव आसमान में छिपे हुए हैं। राजधानी सहित सूबे के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश की ख़बरें आ रही हैं। मौसम विभाग ने पहले ही वज्रपात यानी बिजली गिरने, मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी दी है।

 
मौसम विभाग के अधिकारियों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि प्रदेश के बस्तर संभाग को छोड़कर बाकी जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरेंगे। इसके लिए प्रशासन को अलर्ट भी किया है। हालांकि मौसम में तापमान बढ़ने की संभावना है। इसके कारण वातावरण गर्म ही रहेगा।जाहिर है इसका असर लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ सकता है।
मौसम केंद्र ने बताया है कि सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री से. रिकार्ड हुआ जो कि सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा। वहीं जानकारी के अनुसार न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री से. रिकार्ड हुआ, जो कि सामान्य से एक डिग्री से. ऊपर रहा।
प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। इनमें कोण्डागांव , नरहरपुर में एक सेंटी मीटर और बाकी जगहों पर इससे कम बारिश रिकार्ड हुई है। रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
error: Content is protected !!