जनधन योजना के 500 रुपये के फेर में जान जोखिम में डाल रहे लोग, लॉक डाउन हो रहा फेल
रायपुर/धमतरी/बलौदाबाजार/दुर्ग । कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने राष्ट्रीय स्तर पर 21 दिन का लॉक डाउन है। वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जन धन योजना के खाते में जमा हुए 500 रुपये का आहरण करने के लिए बैंकों में रेलमपेल भीड़ लग जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जैसे ही सरकार द्वारा जनधन की राशि खाते में डाले जाने की सूचना मिली, वैसे ही बैंकों के सामने हितग्राहियों की भीड़ जुटने लगी है। धमतरी,बलौदाबाजार ,दुर्ग और रायपुर के कई बैंकों में तारीख को लेकर फैली अफवाह के चलते पैसे निकालने के लिए लम्बी लाइने लग गई।
धमतरी शहर में स्थित अलग-अलग बैंकों के सामने भीड़ नजर आई। वहीं धमतरी जिले के भखारा नगर पंचायत में स्थित जिला सहकारी बैंक में भी हितग्राही किसान मानधन योजना की राशि की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। इसी तरह शहर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कलारतराई में स्थित बैंक के सामने भी बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लग गई। शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित बैंकों का बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल से किसान सम्मान योजना के तहत भी किसानों के खातों में राशि शासन के द्वारा जमा की गई है, इसकी जानकारी होने के बाद किसान भी सहकारी बैंक पहुंच रहे हैं।
लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन ने बताया कि शासन की योजना के तहत धमतरी जिले के दो लाख 40 हजार 800 सौ खातों में जनधन योजना के तहत् 500-500 रुपये जमा की गई है। हितग्राहियों को बैंक तक आने की आवश्यकता नहीं है। बैंक सखी, बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से वे राशि गांव में ही प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के सामने भीड़ न लगे इस संबंध में बैंक प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है। लाकडाउन के चलते लोगों को स्वयं शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए।
बलौदाबाजार में जनधन खाताधारी महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 5 सौ रुपये के हिसाब से तीन महीने तक आर्थिक सहायता दिए जाने की सूचना मिलते ही खाताधारकों की भीड़ लग रही है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की 3 लाख 80 हज़ार महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम से केन्द्र सरकार द्वारा अप्रैल महीने की 5 सौ रकम खाते में जमा करा दी गई है। कोरोना संकट के दिनों में गरीब परिवारों को इससे कुछ राहत मिलेगी। ऐसी अफवाहों का बाजार गर्म है कि यदि ये रुपये नहीं आहरण करेंगे तो अगले महीने नहीं मिलेगा। इस वजह से भी भीड़ जमा हो रही है।
बलौदाबाजार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक आलोक सिन्हा ने जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई कार्यालय में योजना के क्रियान्वयन का मुआयना किया। उन्होंने नज़दीक स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र में कुछ महिला हितग्राहियों से भी चर्चा की। एलडीएम मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि यह राशि महिलाओं के खाते में सुरक्षित रहेगा। यदि अति आवश्यक हुआ तो इसे निकालने की निरापद व्यवस्था भी बनाई गई है। जिन महिलाओं के जनधन बैंक खाते का आखिरी नम्बर 4 अथवा 5 हो तो वे 7 अप्रैल को बैंक अथवा ग्राहक सेवा केंद्र से रकम आहरित कर सकते है।
जिनके खाते का आखिरी नम्बर 6 अथवा 7 हो तो वे 8 अप्रैल को और आखिरी नम्बर 8 या 9 हो तो 9 अप्रैल को निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल के बाद कभी भी बैंक अथवा एटीएम से राशि निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 करोड़ रुपये की पहली किस्त है। दूसरी किस्त मई और तीसरी किस्त जून माह में जमा कराई जाएगी। हितग्राही अपनी सुविधानुसार आहरण कर सकते हैं। भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है।
दुर्ग जिला कलेक्टर अंकित आनंद का कहना है कि कुछ भ्रामक जानकारी के वजह से लोगो ने अपना पैसा निकालने बैंकों के बाहर भीड़ लगा कर रखे थे, जिन्हें समझाइश दी गयी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि बैंकों के बाहर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएँ जो राशि खाते में आई है उसकी कोई सीमा नही है. ग्राहक जब चाहे अपने जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं। वहीँ भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए कलेक्टर अंकित आनंद ने एक टीम का गठन भी किया है. जिस पर कल ब्रीफिंग किया जाना है और सतर्कतापूर्वक पूरे मामले को नियंत्रित किया जा सके। उधर राजनांदगांव सहित कुछ और जिलों में भी बैंकों के सामने लोगों की भारी भीड नजर आई।