जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया से हटेगा बैन, केंद्र सरकार ने लिया फैसला
जम्मू। कश्मीर के लोगों के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा है। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटा लिया है। इसके साथ ही वहां सोशल मीडिया सेवाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने जम्मू कश्मीर में तेजी से सामान्य हुए हालातों के बाद यह निर्णय लिया है। हालांकि फिलहाल 17 मार्च तक सिर्फ 2जी सेवाएं ही बहाल की जाएंगी। इसके बाद आगे सरकार निर्णय लेगी। केंद्र की ओर से सभी मोबाइल ऑपरेटर्स को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है, जिसमें उन्हें 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर 2जी सेवाएं बहाल करने का कहा गया है।
मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा लिया गया था। यह निर्णय वहां सोशल मीडिया के जरिये आतंकियों को लोगों को भड़काने से रोकने के लिए लिया गया था। इसके अलावा केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग करते हुए दोनों को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश भी बना दिया था।
कश्मीर घाटी में हालात सामान्य बने रहें इसके लिए सोशल मीडिया को बैन करने का निर्णय हुआ था। इस पर देशभर में जमकर सियासत भी गरमाई थी। इसे विपक्ष द्वारा लोगों की आवाज दबाने की कोशिश भी करार दिया था।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने, नेताओं की गिरफ्तारी और सोशल मीडिया पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गईं हैं। इनमें से कई याचिकाओं पर अब भी सुनवाई जारी है।