जशपुर की हरमीत ने बच्चों के लिए बनाया खास मास्क, जिसे पहनकर चेहरे पर आ रही है मुस्कान
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के इस कठिन दौर में बच्चों को खेल-खेल में मास्कर पहनाने और उनके चेहरे पर मुस्कान को लाने के एक महिला उद्यमी ने अनोखी पहल की है। उन्होंने बच्चों को मास्क का उपयोग कराने के लिए अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए उन्होंने कार्टून कैरेक्टर वाले रंग बिरंगे मास्क तैयार किया है। इस अभियान में जुटी फैशन डिजाइनर हरमित पाहवा का कहना है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो गाइडलाइन जारी किया गया है, उसमें बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।
इसे देखते हुए उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए पहल करने का निश्चिय किया। इस दौरान उन्हें इस समस्या से शहरवासियों ने अवगत कराया कि बाजार में बड़ों के लिए मास्क की किल्लत है लेकिन बच्चों के लिए तो मास्क उपलब्ध ही नहीं है। ऐसे में वे चाहते हुए भी बच्चों को मास्क नहीं दे पा रहे हैं। रूमाल और गमछा नाक-मुंह में बांधने के लिए बच्चों को मनाना आसान नहीं है।
लॉक डाउन के दौरान बाजार खोले जाने को लेकर सरकार ने जो छूट दी है, उस दौरान भी आवश्यकता होने पर बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इन सारी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हरमित ने अपने सहयोगियों के साथ शहर में बच्चों के लिए विशेष रूप से मास्क तैयार करने का निर्णय लिया और इस अभियान में जुट गई। बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क में बच्चों की सुरक्षा को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए तीन लेयर के कपड़े प्रयुक्त किए जा रहे हैं।
इसमें उपरी परत में कार्टून कैरेक्टर का उपयोग किया गया है। इस मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए हरमित और उसकी टीम इन दिनों अभिभावकों से सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने में जुटी हुई हैं। बच्चों से भी संपर्क कर उन्हें कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाले सावधानियों की जानकारी देते हुए घर से बाहर नहीं निकलने और खेलने के दौरान मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं।