April 1, 2025

जशपुर: लॉकडाउन में संरक्षित पक्षियों का शिकार, एयर गन के साथ 5 गिरफ्तार

33-02

प्रतीकात्मक फोटो

FacebookTwitterWhatsappInstagram

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में कोरोना को पराजित करने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के बीच लोग शिकार करने भी घर से बाहर निकल रहे हैं।  वन विभाग ने पक्षियों के शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर गन सहित ऐसे ही पांच आरोपियों को पकड़ा है।  पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इनमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं।  वन विभाग आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रहा है।  आरोपियों न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

जशपुर के डीएफओ एसके जाधव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि नीम गांव डेम में कुछ लोग पक्षियों का शिकार कर पका कर खा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने एक निजी वाहन की मदद से नीमगांव डेम की घेरा बन्दी की. पिकनिक मनाने में मस्त इन शिकारियों को को इसकी भनक भी नहीं लग पाई और वे वन विभाग के फंदे में फंस गए।
डीएफओ जाधव ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक हाई टेक एयर गन जब्त किया है।  पकड़े गए आरोपियों में मोजज्मिल अंसारी पिता नूर मोहम्मद, मुनाजिर अंसारी पिता नूर मोहम्मद अंसारी, शाहजहां आलम पिता फिरोज, मसरूर आलम पिता यूनुस आलम शामिल हैं। ये सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेली टोली के निवासी हैं। कोतवाली थाने में इनके ​खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version