जापान के वायरस एक्सपर्ट को आशंका- 2021 में भी नहीं हो पाएंगा ओलिंपिक खेलों का आयोजन
टोक्यो। कोरोना वायरस के खिलाफ की देश की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले एक जापानी विशेषज्ञ ने सोमवार को चेतावनी दी कि उसे आशंका है कि साल 2020 में होने वाले ओलिंपिक खेलों का आयोजन 2021 में भी हो पाएगा या नहीं। कोबे विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर केंटारो इवाता ने कहा- ईमानदारी से कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल भी ओलंपिक होने की संभावना है।
एथलीट्स और खेल महासंघों के दबाव के बाद जापान और अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो 2020 खेलों को जुलाई 2021 तक के लिए टाल देने पर सहमति जाहिर की थी। मगर, हाल के दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी दुनिया भर में फैल रही है, तो अब सवाल उठ रहे हैं को ओलिंपिक खेलों के आयोजन में क्या एक साल की देरी भी पर्याप्त होगी।
इवाता ने पत्रकारों से कहा- “ओलिंपिक खोलों के लिए दो शर्तों की जरूरत है। पहली, जापान में COVID-19 को नियंत्रित करना और दूसरी शर्त COVID-19 को हर जगह नियंत्रित करना, क्योंकि आपको एथलीट्स और दर्शकों को आमंत्रित करना है। जापान अगली गर्मियों तक इस बीमारी को नियंत्रित करने में सक्षम हो सकता है। काश कि हम ऐसा कर सकें, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पृथ्वी पर हर जगह ऐसा होगा।
इसलिए इस संबंध में मैं अगली गर्मियों में ओलंपिक खेलों को आयोजित करने के बारे में बहुत निराशावादी हूं।इवाता ने कहा कि वह अगले साल होने वाले खेलों को केवल तभी देख सकते हैं, जब उन्हें काफी हद तक बदल दिया जाए। उदाहरण के लिए कोई दर्शक नहीं हो या बहुत सीमित भागीदारी हो।इवाता इस साल की शुरुआत में उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज को संभालने में गड़बड़ी होने पर जापानी सरकार की सार्वजनिक आलोचना की थी। जापानी अधिकारियों ने जहाज पर क्वारंटाइन करने का विकल्प चुना। मगर, इसकी वजह से शिप में मौजूद 700 से अधिक लोगों को वायरस का संक्रमण हुआ और 13 की मौत हो गई।