December 26, 2024

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट, कोरोना वायरस है वजह!

post_image_6c092f9

नई दिल्ली।  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज है. इस सीरीज का आगाज 12 मार्च से हो रहा है. टीम इंडिया के 15 सदस्यों का ऐलान हो चुका है. हालांकि इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी धर्मशाला जाने से पहले बेंगलुरु जाएंगे और वहां नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सभी का फिटनेस टेस्ट होगा. अब सवाल ये है कि आखिर अचानक से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट क्यों हो रहा है?

आमतौर पर खिलाड़ियों का चयन फिटनेस टेस्ट के बाद होता है लेकिन यहां कुछ अलग हो रहा है. 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई है और अब बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट होना है. कहीं इसकी वजह कोरोना वायरस तो नहीं? इस मामले में कोई रिपोर्ट तो नहीं है लेकिन हो सकता है कि भारत में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सभी खिलाड़ियों का टेस्ट हो रहा हो. अगर किसी खिलाड़ी में फ्लू जैसे लक्षण मिले तो उनकी जांच करने में कोई हर्ज भी नहीं. खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचेगी और यहीं से वो धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगी जहां पहला वनडे मैच खेला जाना है.

आपको बता दें साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय सरजमीं पर कदम रख दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम का विमान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. साउथ अफ्रीकी खेमे से खबर ये है कि उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा भी आये हैं. जिन्हें कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टीम के साथ लाया गया है. बता दें भारत में कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आ चुके हैं और ये लगातार अपने पैर पसार रहा है. इसीलिए साउथ अफ्रीकी टीम ने एहतियातन ये कदम उठाया है.

वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: क्‍व‍िंटन डिकॉक, तेंबा बावुमा, रासी वान डेर दुसां, फाफ डुप्लेसी, काइले वेरेन, हेनरिक क्‍लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्‍मट्स, एंडिले फेलुकवायो, लुंगी एन्गिडी, लुथो सिपामला, ब्‍यूरेन हैड्र‍िक्‍स, एनरिच नार्ट्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: भारत की वनडे टीम- विराट कोहली, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल.

error: Content is protected !!