December 28, 2024

टोकनधारी किसानों के धान की होगी खरीदी, खाद्य सचिव ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

15_10_2017-15ktl09
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी तक अपना धान नहीं बेच पाए किसानों के लिए खुशखबरी है. खाद्य सचिव ने टोकनधारी किसानों के धान की खरीदी किये जाने को लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है।

आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में 27 फरवरी को चर्चा के दौरान किसानों का लंबित टोकन का परीक्षण सचिव स्तर के अधिकारी के निगरानी में होने के उपरांत धान खरीदी की घोषणा की गई है. खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 निर्धारित की गई थी।

मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुरूप खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर से समन्वय कर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप धान खरीदी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
error: Content is protected !!