December 27, 2024

तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, बघेल और सिंहदेव ने ट्वीट कर जताई खुशी

cm-hm

रायपुर।  कोरोना पॉजिटिव तीन और मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. तीनों मरीज रायपुर के एम्स में भर्ती थे।  तीनों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर 3 मरीजों के ठीक होने पर खुशी जाहिर की है।  उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में आज 3 #COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का पूर्णतः इलाज होने के बाद उन्हें AIIMS द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है.’ वहीं उन्होंने 10 में से 7 के ठीक होकर घर जाने की जानकारी दी है।  साथ ही अन्य 3 के जल्द ठीक होने की आशा व्यक्त की है।
 
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1246660271046709248
 
 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इसपर खुशी जताते हुए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने अपने लिखा है,’ हमारे प्रदेश से 3 COVID-19 के मरीज ठीक हो चुके है।  स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे काम कर रहे है. उन्होंने सभी से सतर्कता बनाएं रखने की अपील की है। 

error: Content is protected !!