December 25, 2024

तीन दिनों में दूसरी बार सामने आया मोबाइल से नकल किये जाने का मामला

team-01

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार  जिले में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार बोर्ड परीक्षाओं में मोबाइल के जरिये नकल किये जाने का मामला सामने आया हैं। आज तो जिला मुख्यालय में ही स्थित पं चक्रपाणि शुक्ल हायरसेकंडरी स्कूल मे कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय के परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ पकड़ा गया।  इस पर नकल प्रकरण बनाते हुए कक्ष मे ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा पत्र के जरिए जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है।

गौरतलब है की इससे पहले सोमवार को तो गिधौरी परीक्षा केंद्र में एक टीचर को मोबाइल के जरिये छात्र को नक़ल कराते हुए उड़नदस्ता टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। वही बुधवार को स्कूल में जांच करने पहुंचे जिला उड़नदस्ता टीम के प्रभारी व नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मिथलेस डोण्डे ने बताया कि पं. चक्रपाणि शुक्ल हायरसेकंडरी स्कूल में नकल कराए जाने की जानकारी मिली थी, जिस पर जांच की गई और दो विद्यार्थियों से मोबाइल मिला है।  टीम में तहसीलदार गौतम सिंह के अलावा बीईओ अशोक वर्मा अन्य सदस्य शामिल थे। सबसे बड़ा सवाल यह है की अब जब परीक्षा समाप्त होने वाली हैं ऐसे समय में इस तरह की जांच की जा रही हैं। जबकि पुरे परीक्षा के दौरान कई केंद्रों में खुलेआम मोबाइल का प्रयोग देखा गया हैं।
error: Content is protected !!