तीसरे टेस्ट में भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं सिंगर कनिका कपूर

लखनऊ। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस को लेकर कनिका कपूर का रविवार को एक और टेस्ट करवाया गया. जिसमें भी कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ कोविड 19 के तीसरे टेस्ट में भी कनिका पॉजिटिव पाई गई हैं. इस टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार रात में आई।
कनिका का यहां संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में इलाज चल रहा है।
SGPGIMS के निदेशक प्रो आर के धीमान ने कहा कि गायिका के कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं और उनका उपचार तब तक जारी रहेगा जब तक कि कम से कम दो टेस्ट में वह नेगेटिव नहीं पाई जातीं।
ओजस द्वारा जारी एक बयान में, उन्होंने कहा है कि उन्होंने मुंबई में कस्तूरबा अस्पताल में संक्रामक रोगों के लिए COVID -19 के लिए खुद का परीक्षण किया था जिसमें वह नेगेटिव पाए गए. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी टेस्ट रिपोर्ट पोस्ट की।