दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, दुर्घटना में पति, पत्नी और बच्चे की मौत…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रावांभाठा के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक में सवार पति, पत्नी और बच्चे की मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची। रावांभाठा से बिरगांव की ओर बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे, तभी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि मृतक माना के भटगांव के रहने वाले थे।
खमतराई टीआई रमाकांत साहू ने बताया कि शेरे पंजाब ढाबा के पास आशीष सारंग नाम का व्यक्ति अपने पत्नी और बच्चे के साथ बिलासपुर की ओर से रावांभाठा की ओर बाइक में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान वह डिवाइडर से टकरा गया. दुर्घटना से आशीष सारंग और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उसके बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा है।