December 22, 2024

दिल्ली हिंसा पर सख्त रूख अपनाने वाले जस्टिस मुरलीधर को वकीलों ने दी ऐतिहासिक विदाई

FB_IMG_1583512045464
दिल्ली। दिल्ली हिंसा की सुनवाई के दौरान भड़काऊ भाषणों को लेकर सख्त रुख अपनाने और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर को भव्य विदाई दी गई।

दरअसल, जस्टिस मुरलीधर अपनी ईमानदारी और बेबाक बयाऩों के लिए न्यायिक बिरादरी में काफी सम्मान की नजर से देखे जाते हैं। उनके तबादले के आदेश के बाद जस्टिस मुरलीधर को वकीलों और अन्य न्यायिक कर्मचारियों ने एक समारोह में भावपूर्ण विदाई दी। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी जज को इतनी बड़ी संख्या में वकीलों और जजों ने विदाई दी हो।

दरअसल जस्टिस मुरलीधर का तबादला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कर दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने कल दिल्ली हाईकोर्ट में अपना अंतिम दिन बिताया और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!