April 10, 2025

दुनिया में कोरोना : चार लाख 22 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 18 हजार से ज्यादा मौतें

world
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रोम/बीजिंग।  दुनियाभर में कोरोना वायरस से चार लाख 22 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और लगभग 18 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।  इसके प्रसार पर काबू पाने के लिए दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है।  ब्रिटेन में दो से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है और लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं।  बता दें अभी तक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं।  कोरोना के चलते इटली में 6,820 मौतें हो चुकी हैं, वहीं चीन में संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार से ज्यादा पहुंच चुका है।  वहीं, बात यदि अमेरिका की करें तो वहां एक ही दिन में 10,000 मौतें हो चुकी हैं, वहीं 150 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
 

चीन : कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला था. वायरस ने पूरे चीन को हिला कर रख दिया था. देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 81,218 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 3,281 पहुंच चुका है.

इटली : चीन के बाद इटली ऐसा देश है, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां कोरोना के मामलों की संख्या 69,176 हो गई है और 6,820 मौतें हो चुकी हैं.

अमेरिका :
अमेरिका में कोरोना वायरस के एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं, जबकि 150 अमेरिकियों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है.

गौरतलब है कि अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 54,808 पहुंच चुका है. वहीं देश में 775 मौतें हो चुकी हैं.

इससे पहले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि इस देश में कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या यूरोप से ज्यादा हो सकती है.

महामारी की शुरुआत गत दिसंबर में चीन से शुरू हुई, लेकिन बाद में इसने एशिया से ज्यादा विकराल रूप यूरोप में दिखाना शुरू कर दिया.

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मारग्रेट हैरिस ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास एक रात में आए 85 प्रतिशत नए मामले यूरोप और अमेरिका से आए.

सोमवार रात प्रकाशित डब्ल्यूएचओ की ताजा दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में यूरोप में 20,131 नए मामले आए, वहीं अमेरिका में 16,354 मामले दर्ज किए गए.

स्पेन : स्पेन में कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर 42,058 हो गए हैं, जबकि 2,991 मौतें हो गईं.

जर्मनी : देश में 32,991 मामलों की पुष्टि हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 159 है.

ईरान : कोरोना वायरस ने ईरान में भी खूब हाहाकार मचा रखा है. देश में संक्रमितों का आंकड़ा 24,811 हो गया और 1,934 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

फ्रांस : फ्रांस में 22,304 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि 1100 लोग मारे जा चुके हैं.

स्विटजरलैंड : देश में कोरोना के मामले 9,877 हो गए और 122 लोग मर गए.

दक्षिण कोरिया : दक्षिण कोरिया में कोरोना प्रभावित मामलों की संख्या 9,037 है, जबकि 120 लोगों की मौत हो चुकी है.

यूके : यूनाइटेड किंगडम में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,077 हो गए और 422 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

ब्रिटेन : प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं. वायरस के चलते देश में मृतकों की संख्या 335 पर पहुंच गई है. सोमवार शाम को टेलीविजन पर प्रसारित देश के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता लेकिन हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है.

लोगों को अपने घर से केवल बहुत जरूरी सामानों के लिए बाहर निकलने का संदेश देते हुए जॉनसन ने कहा, ‘आज शाम से मैं ब्रिटेन के लोगों को बहुत साधारण निर्देश दे रहा हूं – आप घर पर ही रहें.’
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version