धमतरी : घर में घुसा तेंदुआ…. जान बचाकर भागा परिवार, पकड़ने के लिए पहुंची फारेस्ट टीम भी नहीं पकड़ पाई
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलान्तर्गत नगरी सिहावा इलाके में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ उमरगांव पंचायत के छिंदीटोला गांव में एक घर में घुस गया. जिसके बाद परिवार के लोग अपनी जान बचाकर भागे. सूचना पर वन विभाग और पुलिस के पहुंचने पर तेंदुआ घर से निकल भागा।
गुरुवार को तेंदुआ उमरगांव पंचायत के छिंदीटोला गांव के देवलाल के घर घुस गया. घर में देवलाल, उसकी बूढ़ी मां के साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, जो अपनी जान बचाकर भागते समय बाहर से दरवाजा बंद कर तेंदुए को अंदर कैद कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही सिहावा थाना से प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे. वहीं कुछ देर में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने घर का दरवाजा खोल कर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तेंदुआ उन्हें चकमा देते हुए छलांग लगाकर भाग निकला और कुछ दूर जाकर मक्के की खेत में छिप गया. फिलहाल, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं।
बता दें कि पखवाड़े भर के भीतर नगरी सिहावा क्षेत्र के कई गांव में तेदुओं ने मवेशियों और पालतू जानवर को अपना शिकार बनाया है. ग्राम रतावा में एक 6 साल के मासूम को भी तेंदुआ उठाकर ले जाने की कोशिश कर चुका था. लेकिन परिवार वालों द्वारा चीख-पुकार मचाने और दौड़ाने के बाद वह बच्चे को छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों को तेंदुए के आतंक से राहत दिलाने वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में पहरेदारी कर रही है. कई गांव में वन अमला की ड्यूटी भी लगाई गई है. लेकिन अभी तक तेंदुए टीम की पकड़ से बाहर है और लोगों में दहशत फैला हुआ है।