December 29, 2024

धरती के करीब से गुजरेंगे 4 नए एस्टेरोइड : नासा

nasa-asteorid-warning-695271

वॉशिगटन।  नासा (NASA) के मुताबिक 4 नए एस्टेरोइड (Asteroid) जल्दी ही धरती के बेहद करीब से गुजरेंगे. लेकिन अच्छी बात ये है कि इससे कोई नुकसान नहीं होने वाला है. ये एस्टेरोइड 21 और 22 मार्च के दौरान निकलेंगे. सबसे नजदीक से गुजरने वाला एस्टेरोइड 7,13,000 किलोमीटर दूर से निकलेंगे. अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में ये दूरी ज्यादा नहीं है. इसके अलावा एक और एस्टेरोइड सबसे ज्यादा 3.05 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।  

इन एस्टेरोइड को 020 FK, 2020 FS, 2020 DP4 और 2020 FF1 का नाम दिया गया है. 2020 FK सबसे छोटा एस्टेरोइड है जिसकी डायमीटर सिर्फ 43 फीट है. ये 37 हज़ार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है. 2020 FS की डायमीयर 56 फीट है. जबकि ये 15 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे की तरफ बढ़ रहा है. ये भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजकर 59 मिनट पर गुजरेगा। 
 
रविवार को सबसे बड़ा एस्टेरोइड 2020 DP4 धरती के करीब पहुंचेगा. ये चारों में सबसे बड़ा है. इसकी डायमीटर 180 फीट है जबकि 47 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा 2020 FF1 की डायमीटर 48 फीट है. 23 मार्च को 2020 DP4 भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजकर 4 मिनट पर गुजरेगा. जबकि 2020 FF1 तड़के 3 बजकर 39 मिनट पर निकलेगा. फिलहाल इससे किसी तरह के नुकसान की बात नहीं कही गई है. लेकिन नासा की इस घटनाक्रम पर नज़र है। 
error: Content is protected !!