December 27, 2024

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम भूपेश बघेल बोले नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे

cm-sukma

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय पहुंचे।  उन्होंने सभी जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवारवालों से भी मुलाकात की।  17 जवानों के शहीद होने पर सीएम ने इस प्रदेश के लिए बड़ा नुकसान बताया है।  इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने की बात कही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘जवानों के हौसले को सलाम है।  हमारे जवानों ने नक्सलियों को घेर कर मारा है ये बात सही है कि हमारे जवान शहीद हुए हैं।  आगे भी DRG, STF और पैरा की टीम नक्सलियों से मुकाबला करेगी।  हमारी रणनीति में कोई कमी नहीं थी, सूचना मिली थी की नक्सली वहां है नक्सली पहाड़ पर थे जवान मैदान में थे।  घायल जवानों से बातचीत से पता चला है कि ऑपरेशन के दौरान नक्सली भी लगातार ढेर होते रहे हैं.’

सभी जवानों के परिवार से मिलने के बाद सीएम ने कहा कि ‘सभी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी है।  शहीदों की कमी पूरी नहीं की जा सकती है.’

error: Content is protected !!