April 6, 2025

नम आंखों,कांपते हाथों से पहले 10वीं का पर्चा लिखा फिर बेटियों ने घर लौटकर पिता की अर्थी को दिया कांधा

IMG
FacebookTwitterWhatsappInstagram

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में परीक्षा देकर लौटी एक बेटी ने जब बाप की अर्थी को कांधा दिया तो वहां मौजूद हर किसी की आंखे भर आयी। घर में पिता की मौत के बावूजद पहले बेटी परीक्षा देने पहुंची थी । आंसुओं से भरी आँखें और कांपते हाथों से बिटिया ने तीन घंटे परीक्षा हाल में पर्चा हल किया और फिर घर लौटकर अपने पिता की अर्थी को कांधा दिया। इस नजारे को जिस किसी ने देखा, उसकी आंखे छलक उठी और गला रूंध गया।   दिल को छू लेने वाली ये घटना धमतरी के आमदी नगर पंचायत की है, जहां के कुमार साहू की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। कुमार साहू का कोई बेटा नहीं था, सिर्फ तीन बेटियां थी। मौत के बाद बड़ी बेटी किरण को मुखाग्नि देनी थी, लेकिन किरण को 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी देनी थी, बेटी के लिए धर्मसंकट ये था कि वो पिता का अंतिम संस्कार करे या फिर परीक्षा दे। 

भारी उहापोह के बिच आखिरकार किरण ने फैसला पहले परीक्षा देने का लिया। तीन घंटे की परीक्षा के बाद वो घर लौटी और फिर पिता के अर्थी को कांधा दिया। अर्थी लेकर शवदाह गृह पहुंची बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार किया। इस मार्मिक घटना के बाद पूरा गांव गम में डूबा रहा। बेटियों के लेकर समाज में तरह तरह की धारणाएं रहती हैं,उसके बाद भी इस बेटी ने अपना पितृ धर्म निभाकर एक मिशाल कायम की हैं। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version