December 24, 2024

नाराज शिक्षकों ने किया आंदोलन का ऐलान : काली पट्टी बांधकर जायेंगे स्कूल,13 मार्च को घेरेंगे विधानसभा

sk
रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के शिक्षक एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। बजट सत्र में मांगे पूरी नहीं होने से नाराज शिक्षक अब विधानसभा घेराव करेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने करीब 3 घंटे की बैठक के बाद प्रदर्शन की रणनीति तैयार की। रणनीति के तहत 13 मार्च को प्रदेश के हजारों शिक्षक राजधानी में जुटेंगे और विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। इस दौरान एक रैली भी शिक्षाकर्मी निकालेंगे, जिसका नाम सहायक शिक्षक आक्रोश रैली दिया गया है। कल से ही प्रदेश के सभी सहायक शिक्षक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और अपना विरोध जताएंगे ।
फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि हमने पहले ही कहा था कि हम बजट तक इंतजार करेंगे और किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि “हमारे पास अब कोई चारा नहीं बचा है, हमने ज्ञापन दिया और मिले आश्वासन के अनुरूप बजट तक कोई प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अब हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, हमने तय किया है कि अब हम सड़कों पर उतरेंगे, विधानसभा का घेराव करेंगे और सरकार तक अपने आक्रोश को पहुंचायेंगे।
रायपुर कलेक्टरेट गार्डेन में बैठक के बाद ये रणनीति फेडरेशन ने तैयार की है, कल से ही काली पट्टी बांधकर काम करने के साथ ही आंदोलन की शुरुआत हो जायेगी।
error: Content is protected !!