December 27, 2024

नारायणपुर : आमदई घाटी में पुलिस – नक्सली मुठभेड़, एक जवान घायल

naxli-saptah-shuru4

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलान्तर्गत  आमदई घाटी में  में पुलिस की नक्सलियों के साथमुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी जयंत वैष्णव ने की है।

जानकारी के मुताबिक निकों जायसवाल की कंपनी रोड ओपनिंग में लगाई है. जहां आयरन माइंस निकालने के लिए वाहन, जेसीबी और पोकलेन के जरिए रास्ता तैयार किया जा रहा है. आमदई घाटी लोह अयस्क खदान की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है. इसी बीच नक्सलियों ने माइंस खोदने के विरोध में पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. यह मुठभेड़ सुबह 10 बजे से जारी है। 

मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
error: Content is protected !!